पूर्व सांसद Ranjan Yadav, RJD में शामिल, Manoj Jha ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, Lalu Yadav की तारीफPunjabkesari TV
8 months ago बिहार में लोकसभा के चुनावी समर के बीच पूर्व सांसद रंजन यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छोड़कर आरजेडी में शामिल हो चुके हैं...राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पार्टी कार्यालय में रंजन यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई....इस दौरान रंजन यादव ने RJD सुप्रीमो लालू यादव की जमकर तारीफ की...कहा कि, उनके और लालू यादव के बीच शुरू से ही मधुर संबंध रहा है...लालू यादव चार-चार प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके हैं...यही कारण है कि, देश में हर जगह उनको प्रचार करने के लिए बुलाया जाता था....इसके अलावा रंजन यादव ने यह भी कहा कि, बिहार में लालटेन की लहर चल रही है....