महाराष्ट्र जाने से पहले Ramesh Bais पहुंचे Baba Baidyanath Dham, सपरिवार की पूजा-अर्चनाPunjabkesari TV
1 year ago
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ( Ramesh Bais ) देवघर ( Deoghar ) स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर ( Baba Baidyanath Dham ) में सपरिवार पूजा-अर्चना की और बाबा भोलनाथ का आशीर्वाद लिया...कहा जब मैं झारखंड आया था तो सबसे पहले बाबा की पूजा-अर्चना कर राज्यपाल का कार्यभार संभाला था, अब मैं जब झारखंड से बाहर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) जा रहा हूं तो बाबा का आशीर्वाद लेकर ही महाराष्ट्र जा रहा हूं... आशा करता हूं कि महाराष्ट्र की जनता में बाबा सुख और समृद्धि लाएं......