Bihar

Rajapakar Assembly Seat II राजा पाकर विधानसभा सीट पर चिराग पासवान बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

3 days ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक राजा पाकर विधानसभा सीट है......वैशाली जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.......2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी.......इस सीट पर साल 2010 में हुए चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट संजय कुमार चुनाव जीते थे.......इसके बाद 2015 में आरजेडी कैंडिडेट शिव चंद्र राम विधायक चुने गए थे......लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा कैंडिडेट के वोट काटने की वजह से कांग्रेस कैंडिडेट प्रतिमा कुमारी ने जीत हासिल की थी...