आखिर Rahul Gandhi ने Nitish babu को फोन लगा ही दियाPunjabkesari TV
1 year ago इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाराज होने की चर्चा चल रही है....इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को मनाने की कवायद शुरू कर दी है.....राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है..... नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच बहुत देर तक बातचीत हुई है....बताया जा रहा है कि दोनों दिग्गज नेताओं के बीच गठबंधन को मजबूती देने को लेकर चर्चा हुई..... इंडिया की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के ममता बनर्जी के प्रस्ताव से नीतीश काफी असहज हो गए थे....उनकी नाराजगी की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थी...इसलिए खड़गे का नाम पीएम कैंडिडेट के तौर पर आने को लेकर राहुल गांधी ने अपनी स्थिति साफ की है....राहुल गांधी ने बताया कि चूंकि ममता बनर्जी ने अपनी बात अचानक ही रख दी थी...इसलिए उन्हें इस संबंध में पहले से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी.....राहुल गांधी ने विपक्षी एकजुटता में नीतीश कुमार की भूमिका को अहम बताया है.... और आगे भी गठबंधन की मजबूती के लिए विचार विमर्श करने की बात फोन पर कही है.....