Bihar

Bihar Cast Based Survey: जातीय जनगणना पर श्रेय लेने की मची होड़, पक्ष-विपक्ष में घमासानPunjabkesari TV

1 year ago

#CastBasedSurvey   #BiharPolitics  #BiharPolitics  #BJP  #RJD  #JDU

पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) के फैसले के बाद बिहार में जातीय आधारित जनगणना ( Bihar Cast Based Survey ) को लेकर राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ लग गई है.... कोई भी दल पीछे रहना नहीं चाहता.... जातिगत जनगणना की प्रक्रिया बहुत हद तक पूरी की जा चुकी थी, लेकिन कोर्ट के रोक के बाद मामला अधर में लटक गया था.... अब फिर से जातिगत जनगणना शुरू हो गई है.... हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी इस काम में लग गए हैं....