Bihar Politics: Rabri Devi ने Dilip Jaiswal को दी बधाई, JDU-BJP पर जमकर बरसीं,'गलत परंपरा की शुरुआत'Punjabkesari TV
4 months ago #RabriDevi #RJD #CMNitishKumar #BiharPolitics #BiharAssembly #MonsoonSession
Bihar Politics: बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला....विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में RJD के विधान पार्षदों ने सदन के बाहर काली पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया...;.वहीं राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने कहा कि, यह सरकार इतिहास को बदल रही है... गलत परंपरा की शुरुआत यहां हो रही है....JDU और BJP मिलकर गलत परंपरा की शुरुआत कर रही है... BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal ) को दी बधार्ई...बोलीं- दिलीप जायसवाल बढ़िया आदमी हैं....