Purnia में पुल को लेकर मचा बवाल, अवैध ढांचा बताते हुए पुल तोड़ने पहुंचा नगर निगम | Koshi River BridgePunjabkesari TV
1 day ago #PurniaMunicipalCouncil #Bridge #Purnia #KoshiRiverBridge #BiharNews #BiharGovernment
Purnia News: पूर्णिया में कारी कोसी नदी ( Koshi River Bridge ) पर बने एक पुल ( Bridge ) ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है....एक ओर बताया जा रहा है, कि इसका निर्माण भूमि माफियाओं ने जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए चोरी-चोरी, चुपके-चुपके कराया है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि, खेत पर लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानियों के बाद सभी ने आपसी चंदे से किया है...;..