‘लागू होने नहीं देंगे बिल’, बेगूसराय में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शनPunjabkesari TV
2 days ago बेगूसराय में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में अलविदा जुम्मा की नमाज में काली पट्टी बांध कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ना सिर्फ नमाज पढ़ा बल्कि हाथों में वफ्फ बिल वापस लेने की मांगों को लेकर तख्तियां लगाकर विरोध प्रदर्शन किया... मुसलमानों ने कहा कि बिल किसी कीमत में लागू होने नहीं देंगे जेल जाना पड़ेगा तो जेल जाने का भी काम करेंगे...; माह-ए- रमजान की अलविदा जुमा की नमाज के दौरान बरौनी के मस्जिदों में वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टी लगा कर नमाज पढ़ी... विरोध प्रदर्शन कर ही लोगों ने कहा कि जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा...