झारखंड सरकार की मईयां सम्मान योजना पर बीजेपी ने उठाए सवाल, वादाखिलाफी का लगाया आरोपPunjabkesari TV
1 month ago #Jharkhand #Maiyansammanyojana #BJP #BPSC_Protest #JSSC_CGL #Rahulgandhi #Pratulshahdeo
प्रतुल शाहदेव (Pratul Shah Deo) ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया... मईयां सम्मान योजना को लेकर प्रतुल शाहदेव ने कहा कि, इन लोगों ने कहा था कि, जितनी भी मईयां है 18 से 49 वर्ष के बीच में सबको हम देंगे 2500 रूपये... लेकिन इसमें इन लोगों ने कैंप लगाकर ये तय कर दिया कि, इसके लिए मूलनिवासी होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए...