Bihar

Patna के Gandhi Maidan में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,Prashant Kishor समर्थन में उतरे | Bihar NewsPunjabkesari TV

2 days ago

वहीं, जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे....प्रशांत किशोर ने कहा कि, हम प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं....वहां छात्र बैठे हैं हम उनसे मिलने जा रहे है.... गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है, वहां रोज लोग जाते हैं.... बच्चों के पास कोई जगह नहीं है, तो वे सार्वजनिक जगह ही जाएंगे..... छात्र केवल बात करना चाहते हैं..... सरकार ने पता नहीं क्यों इसे अपने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, कहीं ना कहीं वे अपना नुकसान कर रहे हैं...बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहीं के बच्चों को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं होगा तब तो ये लाठीतंत्र बन रहा है... इसलिए हम छात्रों के साथ हैं.....