Bihar

‘BJP को Delhi बचाना है तो, Nitish Kumar को कुर्सी पर बैठाए रखना है’, Prashant Kishor का तंज | BiharPunjabkesari TV

2 days ago

#PrashantKishor #NitishKumar #BJP #NDAMeeting #BiharPolitics  #ElectionsResults2024

Bihar Politics: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने BJP की मजबूरियों पर बात करते हुए कहा कि, देश में लोकसभा का रिजल्ट ऐसा आया है कि, BJP वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) को नहीं हटा सकते हैं... और बिहार की जनता नीतीश कुमार को हटाने के लिए कमर कसके बैठी हुई है....बीजेपी को दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बैठाए रखना होगा... इसके अलावा अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार बीजेपी से छूट जाएगी....