Bihar

‘शराब के Tax से मिलने पैसा बच्चों की Education के लिए खर्च होना चाहिए’, Prashant Kishor का बड़ा ऐलानPunjabkesari TV

2 months ago

#PrashantKishor  #LiquorTax  #Education #JanSurajManifesto #BiharPolitics  #BiharAssemblyElection2025

Bihar Political News: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने पटना के ज्ञान भवन में बिहार के शिक्षाविद् के साथ 'शिक्षा संवाद' आयोजित किया....इस दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी बात रखते हुए एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, PK ने कहा कि, यदि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाना है, तो 5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी निवेश की जरूरत होगी...;.शराब के टैक्स से आने वाला पैसा नेताओं की सुरक्षा, उनके हेलीकॉप्टर या फर्नीचर पर खर्च न होकर, केवल और केवल बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च होना चाहिए..