Bihar

Motihari: पूर्वी चंपारण में डाक सहायक पर फ्रॉड के मामले में बड़ी कार्रवाई, डिमोशन कर बनाया डाकियाPunjabkesari TV

5 months ago

#Postman #Motihari #EastChamparan #Corruption #MotihariPostalDepartment, #BiharNews

Bihar News: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) के इतिहास में पहली बार चंपारण डाक प्रमंडल में डाक सहायक को डिमोशन कर डाकिया ( Postman ) बना दिया गया है...दरअसल, चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने 12 लाख रुपये फ्रॉड के आरोपी जिले के मलाही उप डाकघर के तत्कालीन डाकपाल और वर्तमान में प्रधान डाकघर के डाक सहायक मनीष कुमार मिश्र को डिमोशन कर डाकिया बना दिया है.....वहीं रक्सौल के डाक सहायक पर भी कार्रवाई....