Bihar

Darbhanga में भू-माफियाओं का कारनामा, रातों रात चोरी किया तालाबPunjabkesari TV

11 months ago

#Bihar #Railtrack #Darbhanga #tower #Theft #Pond #Pondstolen 

दरभंगा(Darbhanga) के विश्वविद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर(Neem Pokhar) इलाके की है... जहाँ भूमाफिया ने एक तालाब को ही रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहाँ एक झोपड़ी भी बना दी... मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दरभंगा सदर के SDPO  अमित कुमार(SDPO Amit Kumar) को दी इसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ खुद SDPO अमित कुमार पहुंचे...