‘CAA’ पर Chirag और Tejashwi से लेकर Shahnawaz तक किसने क्या कहा? देखें VideoPunjabkesari TV
9 months ago #CAA #Muslims #IndianMuslim #SC #IUML #DYFI #SupremeCourt #TheCAA #ChiragPaswan #TejashwiYadav #ShahnazwaHussain
नोटिफिकेशन जारी होते ही देशभर में सीएए(CAA) का कानून लागू हो गया है... एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसे लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है... तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष एक स्वर में इसके खिलाफ दिख रहा है... संसद के दोनों सदनों से सीएए 11 दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था... इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई थी... विवादों में रहे सीएए को लागू किए जाने के बाद अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम(Non- Muslims) प्रवासियों को नागरिकता दी जा सकेगी..