बिहार में लोकसभा चुनाव में किन मुद्दों पर रहा नेताओं का जोर, पलायन-बाढ़-सुखाड़ जैसे मुद्दे पर नहीं हुई है ज्यादा चर्चाPunjabkesari TV
6 months ago बिहार में लोकसभा चुनाव में इंडिया और एऩडीए में कांटे का मुकाबला चल रहा है.....इस बार बिहार में दोनों गठबंधन के नेताओं ने चुनाव में अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश की है.....आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया....तेजस्वी यादव अपने हर चुनावी सभा में सरकारी नौकरी का मुद्दा उठा रहे हैं....वहीं तेजस्वी ने मोदी सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है......तेजस्वी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि अगर वे तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे....साथ ही तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के द्वारा किए गए वादों को भी अपने हर चुनावी सभा में दोहराया है.....तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी.....साथ ही ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक युवाओं को एक साल के लिए इंटर्नशिप दी जाएगी.....तेजस्वी ने इस चुनाव में महंगाई का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया है....तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि सरकार में रहकर उन्होंने पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है....