Darbhanga: थाने में पानी घुसने से दिखा स्विमिंग पूल जैसा नजारा, पुलिसकर्मियों का हाल बेहालPunjabkesari TV
1 year ago #Heavyrains #Darbhangacity #water #Betapolicestation
दरभंगा शहर में भारी बारिश के कारण बीटा थाने में पानी घुस गया... पानी घुसने के कारण थाने परिसर में स्विमिंग पूल जैसा नजारा हो गया है... जिसकी वजह से यहां कार्यरत पुलिसकर्मी भी परेशान है... उन्हें काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है...पूरे थाना परिसर में पानी भरने के कारण कुछ कर पाना भी मुश्किल हो गया है... आप भी सुनिए बेहार पुलिसकर्मियों का हाल...