Bihar

तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने किया बिहार का अपमानPunjabkesari TV

1 year ago

तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों के डीएनए पर सवाल खड़ा कर दिया है....रेड्डी के विवादित बयान से कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा हो गया है....रेड्डी ने बिहार के डीएनए और कुर्मी जाति के संदर्भ में विवादित बयान दिया है......रेड्डी ने कहा था कि तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर के पूर्वज बिहार के थे और पलायन करके आंध्र प्रदेश के विजयनगरम आए थे.....फिर अगली पीढ़ी के रूप में केसीआर तेलंगाना में सक्रिय हो गए....रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है....वहीं अब रेवंत के बयान पर बवाल हो रहा है....