पटना में मुख्य अभियंता के घर ED की रेड, मिले करोड़ों रुपये, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनPunjabkesari TV
3 days ago
#Patna #ED #patnaengineeredraid #EDRaid #IASSanjeevHans
राजधानी पटना में ईडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है... ईडी टीम ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की है... तारिणी दास के पटना स्थित पूर्णेन्दु नगर आवास और उनके दफ्तर में भी एडी की छापेमारी की गई है.