Bihar

‘43 में से 30 लोग छात्र नहीं’, Prashant Kishore की गिरफ्तारी पर Patna DM का बयान, 'ये गैरकानूनी है'Punjabkesari TV

2 months ago

#PatnaDMChandrashekharSingh  #PrashantKishoreArrested #70th𝐁𝐏𝐒𝐂Exam #𝐁𝐏𝐒𝐂Exam  #BiharNews

Bihar News: जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ( Prashant Kishore Arrested ) को हिरासत में लेने पर पटना DM चंद्रशेखर सिंह ( Patna DM Chandrashekhar Singh )  ने कहा,  हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक निर्धारित स्थल चिह्नित है... वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था और नहीं मानने पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी.....हमने कई बार अनुरोध किया कि यहां से हटकर निर्धारित जगह पर चले जाएं...यह पुष्टि हो गई है कि 43 में से 30 लोग छात्र नहीं हैं...;.कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हम जांच कर रहे हैं..