Patepur Assembly Seat II पातेपुर में इस बार कौन सा दांव चलेंगे लखेंद्र पासवान? ।। Bihar Election 2025Punjabkesari TV
2 days ago पातेपुर विधानसभा सीट वैशाली जिले में स्थित है........यह विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....1951 हुए चुनाव में इस सीट पर संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नथुनी महतो जीते थे......लेकिन अगले ही साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट बी दुबे ने बाजी मार ली थी......1957 में भी कांग्रेस का ही कब्जा रहा और मंसूर अहसन अजाज़ी विधायक चुने गए...1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कमलेश राय चुनाव जीते.....इसके बाद 1967 और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के पलटन राम लगातार दो बार विधायक चुने गए.....1972 में यह सीट सीपीआई के खाते में गई और रिघन राम जीते.....1977 में जनता पार्टी ने कब्जा जमाया और पलटन राम एक बार फिर से विधायक चुने गए थे.....1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के शिवनंदन पासवान विधायक बने थे......1985 में बालेश्वर सिंह पासवान ने यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी थी......1990 में रामसुंदर दास विधायक बने थे......1991 में हुए उपचुनाव में जनता दल के ही एल महतो विधायक बने...1995 में भी जनता दल का ही कब्जा रहा और इस बार महेंद्र बैठा विधायक चुने गए......2000 में आरजेडी की टिकट पर प्रेमा चौधरी चुनाव जीतीं थीं......2005 के फरवरी में हुए चुनाव में यह सीट लोजपा के खाते में गई और महेंद्र भाटिया एक बार फिर से विधायक चुने गए थे......इसके बाद 2005 के ही अक्टूबर में फिर से चुनाव हुए और इस बार इस सीट पर राजद की प्रेमा चौधरी एक बार फिर विधायक चुनी गईं.....2010 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई और महेंद्र बैठा चुनाव जीते थे......लेकिन 2015 में बीजेपी इस सीट पर वापसी नहीं कर पाई और एक बार फिर से राजद की प्रेमा चौधरी विधायक चुनी गईं.....लेकिन 2020 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार लखेंद्र पासवान ने फिर से बाजी पलट दी थी....