Parbatta Seat II चिराग पासवान के सांसद से उलझने के बाद परबत्ता में जीत पाएंगे संजीव कुमार? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
1 day ago परबत्ता विधानसभा सीट खगड़िया लोकसभा के तहत आता है...........1951 में परबत्ता सीट अस्तित्व में आई थी......1951 और 1952 में परबत्ता सीट से सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट कुमार त्रिवेणी कुमार ने जीत हासिल की थी........वहीं 1957 और 1962 के चुनाव में परबत्ता सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट लक्ष्मी देवी ने आम जनता का भरोसा जीतने में कामयाबी हासिल की थी........1964 के उपचुनाव में परबत्ता सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट एस सी मिश्रा ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 1967 के विधानसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर सतीश प्रसाद सिंह ने जीत हासिल किया था.......कांग्रेसी कैंडिडेट ने 1969 में जगदंब प्रसाद मंडल ने चुनाव में जीत हासिल किया था.....1972 में कांग्रेसी कैंडिडेट शिवाकांत मिश्रा ने परबत्ता सीट से विधानसभा चुनाव जीत लिया था.......वहीं 1977 में निर्दलीय कैंडिडेट नईम अख्तर ने परबत्ता में सभी विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी.....1980 और 1985 में परबत्ता सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर रामचंद्रा मिश्रा ने जीत हासिल किया था....वहीं 1990 और 1995 में जनता दल की टिकट पर विद्यासागर निषाद ने विधानसभा चुनाव में परबत्ता सीट से जीत हासिल किया था......2000 में आरजेडी कैंडिडेट राकेश कुमार ने परबत्ता सीट पर विरोधियों को मात दे दिया था...... 2005 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट रामानंद प्रसाद सिंह ने परबत्ता सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था......2010 में परबत्ता सीट से सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार ने आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल किया था......वहीं 2014 के उपचुनाव और 2015 के चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट रामानंद प्रसाद सिंह ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 2020 में जेडीयू कैंडिडेट डॉक्टर संजीव कुमार ने विरोधियों को मात दिया था...