‘सुप्रीम कोर्ट को कोई नीति बना देनी चाहिए..’, NEET-UG 2024 को लेकर SC के फैसले पर पप्पू यादव का बयानPunjabkesari TV
4 months ago #Purnea #PappuYadav #NEETUG2024 #Supremecourt
पूर्णिया(Purnea) से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "...लगातार पेपर लीक हो रहा है, गुजरात और दूसरे जगहों पर भी ऐसा मामला आया है। मेरा मानना है कि यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए और मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए, 20 सालों में किस-किस ने पेपर लीक किया है उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए...