Chhapra में चुनावी हिंसा को लेकर Pappu Yadav ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग, Rajiv Rudy पर भी भड़केPunjabkesari TV
8 months ago 1 छपरा की घटना की पूर्व सांसद पप्पू यादव ने निंदा की है और साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की... वहीं पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद किये जाने की घोषणा की... पप्पू यादव कल मृतक के परिजनों से मिलने छपरा जाएंगे... जहां उन्हें पांच लाख रुपये की राशि सौंपेंगे... छपरा की घटना पर दुख जताते हुए पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला... पप्पू यादव ने कहा कि, कल जो घटना घटी थी जिसमें रोहिणी आचार्य की मां बहन को गाली दी गयी... वो आपकी की भी बहन और बेटी है... आप भी राजद में ही थे आपके राजनीतिक शुरुआत लालू यादव जी के साथ हुई... छपरा के तनाव को रोकिये रूडी जी...