Pappu Yadav ने BPSC को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात, ‘किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया’Punjabkesari TV
3 days ago #PappuYadav #BPSCChairman #𝐁𝐏𝐒𝐂 #BPSCReexam #BiharPoliticalNews
Bihar Political News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने BPSC को लेकर राजभवन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की...;.इस दौरान पप्पू यादव ने बताया कि, राज्यपाल ने BPSC चेयरमैन ( BPSC Chairman ) से सीधा बात-चीत की.....उन्होंने कहा है कि, मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि, किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है.....उन्होंने ये भी कहा है कि, वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे....कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी?