VIP चीफ Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर मंत्री Nityanand Rai का बड़ा बयान, जांच के लिए SIT का गठनPunjabkesari TV
5 months ago #MukeshSahni FatherMurder #NityanandRai #JitanSahniMurder #Darbhanga #Nitishgovernment #BiharPolitics
Bihar Political News: VIP चीफ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या ( Mukesh Sahni Father Sahni Murder ) पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने कहा, यह बहुत दुखद है...;. इस दुख की घड़ी में हम VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हैं...कार्रवाई शुरू हो गई है...;. सरकार ने बड़ी तत्परता और गंभीरता से इस विषय को लिया है...अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी...;.नीतीश कुमार की सरकार द्वारा SIT गठित कर दी गई है...वहीं, नित्यानंद राय ने RJD पर जमकर साधा निशाना....