Bihar

‘जब उनके पिता-माता जी सरकार चलाते थे तो..’Tejashwi Yadav के बयान पर मंत्री Nitin Navin का तीखा वारPunjabkesari TV

4 months ago

#NitinNabin  #TejashwiYadav  #RJD  #NitishKumar # #BiharPolitics  #NDA #Biharlawandorder

Bihar Politics:  नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है....नितिन नवीन ने कहा कि, उनका जैसा चरित्र रहा है, उसके बाद वे हम पर तो आरोप ना ही लगाएं....जब उनके पिता और माता जी सरकार चलाते थे तो उन्हीं के घर में अपराधी अपराध करके बैठते थे......लेकिन हमारी सरकार में स्पष्ट है कि किसी ने अगर गलती से भी अपराध किया है, तो उसकी जगह केवल जेल ही होगी.......