Bihar

नवगछिया में एनएच 31 पर बढ़ा पानी का दबाव, ह्यूम पाइप के नीचे से पानी का तेज बहावPunjabkesari TV

3 months ago

नवगछिया में गंगा के पानी के दबाव से नेशनल हाईवे 31 के नीचे ह्यूम पाइप से पानी का अचानक तेज बहाव होने लगा, जिससे एनएच पर दबाव बढ़ने लगा... एनएच के नीचे ह्यूम पाइप से पानी के तेज बहाव के कारण नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव की ओर तेजी से गंगा का पानी बढ़ने लगा है... जानकारी होते हीं फौरन एनएच के अधिकारी और स्थानीय रंगरा सीओ और बीडीओ मौके पर पहुँचे... दोनों ओर से वाहनों को रोक कर बचाव रोधी कार्य अभी भी जारी है... पाइप के दोनों तरफ जियो बैग और मोरंग डालकर कराया जा रहा है...