Bihar

Nautan Assembly Seat II नौतन सीट पर क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे नारायण प्रसाद?Punjabkesari TV

2 hours ago

बिहार के दौ सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक नौतन विधानसभा सीट है...;..पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है......बता दें कि यह सीट 1967 से ही अस्तित्व में है.....लेकिन समय-समय पर परिसीमन के बाद इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रही है......1967 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस उम्मीदवार केदार पांडेय विधायक चुने गए थे.....इसके बाद 1969, 1972 और 1977 में भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर केदार पांडेय ही विधायक चुने गए...1980 में कमला पांडेय कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गईं...1985 में भी कमला पांडेय ही विधायक बनीं....1990 में यह सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के रामाकांत द्विवेदी विधायक बने.....इसके बाद 2000 में समता पार्टी के बैद्यनाथ प्रसाद महतो यहां से विधायक चुने गए थे.....फरवरी 2005 और नवंबर 2005 में दो बार लगातार बैद्यनाथ प्रसाद महतो जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव जीते.....2009 में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के नारायण प्रसाद विधायक चुने गए.....2010 में यह सीट एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड के पास गई और मनोरमा प्रसाद विधायक चुनी गईं...2015 और 2020 में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई और नारायण प्रसाद विधायक चुने गए...