Bihar

नौकरी देने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, Purnia Police ने किया भंडाफोड़, 200 लड़कों को चंगुल से बचायाPunjabkesari TV

3 months ago

#PurniaPolice #PurniaSPKartikeyaSharma  #Fraud  #BiharNews

Purnia Police: बिहार के पूर्णिया जिले से नेटवर्किंग और नौकरी देने के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है...;..पुलिस ने रामबाग पिंक सिटी के समीप एक लॉज में छापा मारकर 200 से ज्यादा लड़कों को मुक्त कराया है, जिन्हें आयुर्वेद कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर बुलाया गया था.....पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है....