Bihar

Narpatganj Assembly Seat II नरपतगंज विधानसभा सीट पर क्या जीत हासिल कर पाएंगे जयप्रकाश यादव?Punjabkesari TV

2 hours ago

नरपतगंज विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है....... नरपतगंज सीट, अररिया लोकसभा सीट के तहत आता है......1962 में नरपतगंज सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट डूमर लाल बैठा ने जीत का परचम लहराया था......1967,1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सत्य नारायण यादव ने लगातार तीन बार नरपतगंज में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......वहीं 1977 में नरपतगंज सीट से जनता पार्टी के टिकट पर जर्नादन यादव ने जीत हासिल किया था.....1980 के चुनाव में नरपतगंज सीट से एक बार फिर जर्नादन यादव ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल किया था......1985 के विधानसभा चुनाव में नरपतगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट इंद्रानंद यादव ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....1990 और 1995 के चुनाव में नरपतगंज सीट से जनता दल के कैंडिडेट दयानंद यादव ने जीत का परचम लहरा दिया था.....2000 और 2005 के चुनाव में यहां से बीजेपी के कैंडिडेट जर्नादन यादव ने विरोधियों को मात दे दिया था.....2010 में बीजेपी की टिकट पर देवंती यादव ने नरपतगंज में जनता का भरोसा हासिल कर लिया था....वहीं 2015 के चुनाव में नरपतगंज से आरजेडी के कैंडिडेट अनिल कुमार यादव ने जीत हासिल कर लिया था...लेकिन 2020 के चुनाव में जयप्रकाश यादव ने बीजेपी की टिकट पर जीत का परचम लहरा दिया था...