Bihar Election 2025: क्या नरकटियागंज सीट पर कायम रहेगा रश्मि वर्मा का जलवा?।। Narkatiaganj Assembly SeatPunjabkesari TV
4 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक नरकटियागंज विधानसभा सीट क्रम संख्या में तीसरे नंबर पर है...पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है...बता दें कि परिसीमन के बाद साल 2008 में यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया...और साल 2010 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे विधायक चुने गए थे.....इसके बाद 2014 में हुए उपचुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा और रश्मि वर्मा विधायक चुनी गईं.....रश्मि वर्मा नरकटियागंज की मेयर भी रह चुकी थी...हालांकि 2015 में इस सीट को बीजेपी बचाने में कामयाब नहीं हो पाई और कांग्रेस के विनय वर्मा विधायक चुने गए...लेकिन 2020 के चुनाव में रश्मि वर्मा ने जीत हासिल की थी.....इस बार भी बीजेपी यहां से रश्मि वर्मा को चुनावी रण में उतार सकती है....