Narkatia Assembly Seat IIक्या नरकटिया सीट पर कायम रहेगा RJD नेता शमीम अहमद का दबदबा? Bihar Election 2025Punjabkesari TV
4 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक नरकटिया विधानसभा सीट है......पूर्वी चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......बता दें कि 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी......इस सीट पर पहली बार साल 2010 में विधानसभा के चुनाव हुए और जेडीयू के श्याम बिहारी प्रसाद विधायक चुने गए......तो वहीं 2015 में यह सीट आरजेडी के खाते में गई और शमीम अहमद विधायक बने......2020 के चुनाव में भी शमीम अहमद ने नरकटिया में जीत का सिलसिला कायम रखा था.....इस बार भी आरजेडी शमीम अहमद की किस्मत पर दांव खेल सकती है....