Dengue case में इजाफा,मरीजों की संख्या 113 पहुंची,स्वास्थ्य विभाग अलर्टPunjabkesari TV
1 year ago मुजफ्फरपुर -उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाली मुजफ्फरपुर इन दोनों डेंगू के चपेट में है.. जिले के 14 प्रखंड में कुल मिलाकर 113 मामले सामने आ गए हैं.. इसमें सबसे अधिक जिले के मुशहरी और कांटी प्रखंड में करीब 50 मामले हैं... अचानक डेंगू में बढ़ोतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन दोनों प्रखंड मुख्यालय को हाई रिस्क जोन में रखा गया है... जहां डेंगू के केस अधिक मिल रहे हैं.. पूछे जाने पर वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने कहा कि जांच बढ़ा दी गई है...जो भी फीवर के मामले अस्पताल में आ रहा है.. उनको इंस्ट्रक्शन दी जा रही है कि उनकी रैपिड जांच हो...