Katihar में जर्जर सड़क-जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी, सांसद Tariq Anwar से लगाई विकास की गुहारPunjabkesari TV
3 months ago #TariqAnwar #KatiharNews #Azamnagar #BiharNews
Katihar News: कटिहार के आजमनगर (Azamnagar ) प्रखंड में जर्जर सड़क और जलजमाव की समस्याओं ने हजारों लोगों का जीना मुहाल कर रखा है....लोगों को आवागमन के लिए ईंट, सोलिंग के जर्जर सड़क या बड़े-बड़े गड्ढों वाले सड़कों से दूरी तय करनी पड़ती है....लोग परेशान हैं, किसी को कुछ सूझ नहीं रहा है, कि क्या करें...फिलहाल, लोगों ने सांसद तारिक अनवर ( Tariq Anwar ) को मांगपत्र देकर विकास की गुहार लगाई हैं....