Motihari Assembly Seat II क्या मोतिहारी सीट पर जीत का सिलसिला कायम रख पाएंगे प्रमोद कुमार? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
3 hours ago बिहार के दौ सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक मोतिहारी विधानसभा सीट भी है.....पूर्वी चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....यह सीट तो 1977 से ही अस्तित्व में है लेकिन विधानसभा की सीमाएं समय-समय पर बदलती रही है......साल 1977 में कांग्रेस की टिकट पर प्रभावती गुप्ता ने जनता पार्टी के रघुनाथ गुप्ता को हराया और विधायक चुनी गईं...साल 1980 में प्रभावती गुप्ता दुबारा विधायक चुनी गईं...इसके बाद 1985, 1990 और 1995 में लगातार तीन बार सीपीआई कैंडिडेट त्रिवेणी तिवारी विधायक चुने गए.....2000 में आरजेडी के टिकट पर रमा देवी विधायक चुनी गईं...इसके बाद से लगातार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है...बीजेपी कैंडिडेट प्रमोद कुमार फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010,2015 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए...