Mohiuddin Nagar Seat II मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट पर क्या पासा पलट पाएंगे तेजस्वी यादव ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
1 day ago मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले के तहत आता है.......1951 में मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था...........1951 में मोहिउद्दीन नगर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट रामरूप प्रसाद राय ने जीत हासिल की थी.....1957 और 1962 में मोहिउद्दीन नगर सीट पर कांग्रेस की टिकट पर शांति देवी ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी.....1967 में यहां से पी एल रॉय ने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर जनता का समर्थन हासिल किया था.......1969 और 1972 के चुनाव में मोहिउद्दीन नगर सीट पर कपिल देव नारायण सिंह ने जनता का भरोसा हासिल किया था.....1977 के चुनाव में यहां से प्रेमलता राय ने जेएनपी कैंडिडेट के तौर पर मोहिउद्दीन नगर सीट पर जीत हासिल किया था.......वहीं 1980 के विधानसभा चुनाव में यहां से आईएनसी यू के कैंडिडेट रामचंद्र राय ने विरोधियों को मात दे दिया था..........1985 में मोहिउद्दीननगर सीट में कांग्रेसी कैंडिडेट अनुराग नारायण सिंह ने जनता का समर्थन हासिल किया था..........1990 और 1995 के चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट रामचंद्रा राय ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में रामचंद्र राय ने मोहिउद्दीन नगर सीट पर आरजेडी कैंडिडेट ने जीत का परचम लहराया था......2005 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अजय कुमार बुल्गानिन ने जीत हासिल किया था....वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में मोहिउद्दीन नगर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट राणा गंगेश्वर सिंह ने जीत का परचम लहराया था.....वहीं 2015 में यहां से आरजेडी कैंडिडेट एज्या यादव ने सभी विरोधियों को पछाड़कर जीत का परचम लहरा दिया था....लेकिन 2020 के चुनाव में एज्या यादव को बीजेपी कैंडिडेट राजेश कुमार सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था....