Bihar में चोरों की करतूत, लोहे के पुल के बाद Mobile Tower भी किया गायबPunjabkesari TV
2 years ago #Bihar #Patna
चोर सैकड़ों फीट ऊंचे टावर(Tower) को ही चोरी करके चले गए और पटना पुलिस(Patna Police) प्रशासन को इसका पता भी नहीं चलने दिया. टावर चोरी होने की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के अधिकारी अपने टावरों का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि टावर है ही नहीं.