मिथिला पेंटिंग से सजी दीवारों की खूबसूरती देख ठहर जाएंगी आपकी नजरेंPunjabkesari TV
7 hours ago मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को कैमूर आ रहे हैं....मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है....मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहला कार्यक्रम मोहनिया प्रखंड के भरकर गांव में है....इसके बाद नीतीश बाबू मोहनिया बाजार समिति के भवन का उद्घाटन करेंगे.... खास बात यह है कि बाजार समिति के जिस भवन का नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे.... उस भवन की दीवारों पर मनमोहक मिथिला पेंटिंग बनाई जा रही है....मिथिला पेंटिंग बनाने के लिए मधुबनी से कुल 10 लोगों की टीम आई है....इस टीम में 6 पुरुष और चार महिला कलाकार हैं....ये कलाकार 12 तारीख से ही खूबसूरत पेंटिंग बनाने का काम कर रहे हैं....दीवाल पर बने मिथिला पेंटिंग से इस इलाके की तस्वीर ही बदली बदली सी नजर आ रही है....