Bihar को मिले Special Package को Misa Bharti ने बताया लॉलीपॉप, बोलीं- ये चुनावी घोषणाएं होंगी साबितPunjabkesari TV
4 months ago Bihar Politics: RJD सांसद मीसा भारती ( Misa Bharti ) ने कहा, बिहार को मिला क्या है?... कहीं ना कहीं उन्हें एक झुनझुना और लॉलीपॉप देकर पीएम के सर पर लटक रही तलवार को टाला गया है... इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है...; युवाओं के लिए कुछ नहीं है रोजगार पर कोई बात नहीं हुई है...; बहुत सी योजनाएं जिसकी इन्होंने घोषणा की है वो पहले से चल रही है, बस उसे नए तरीके से पैक कर प्रस्तुत किया गया है...बिहार में चुनाव है इसलिए हमें और जनता को लगता है कि ये चुनावी घोषणाएं साबित होंगी...;.