‘मोदी जी को पलटी मारकर गए लोगों का ख्याल नहीं’, Meera Kumar ने JDU-BJP पर कसा तंजPunjabkesari TV
5 months ago #Specialstatus #viseshrajyakadarja #nitishkumar #bjp #MiraKumar #JDU #narendramodi #बिहार_मांगे_विशेष_राज्य_का_दर्जा
कांग्रेस(Congress) की नेता मीरा कुमार(Mira Kumar) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर तंज कसा है... उन्होंने कहा कि, इससे बढ़कर के विडंबना क्या हो सकती है... जदयू जो है बीजेपी के साथ है और जदयू को इतनी मेहनत करनी पड़ रही है... अपनी मांग पूरी करवाने के लिए जैसे ही चुनाव हुआ था मोदी जी को यह घोषणा कर देनी चाहिए थी... अभी तक उन्होंने नहीं किया है...