‘PM के स्क्रिप्ट राइटर उनका बहुत नुकसान कर रहे हैं..’, PM Modi के भाषण पर मनोज झा का हमलाPunjabkesari TV
2 hours ago लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, प्रधानमंत्री के स्क्रिप्ट राइटर उनका बहुत नुकसान कर रहे हैं और देश का भी नुकसान हो रहा है...; संविधान सभा को अधिकार दिया गया था, आपको मालूम है 47 में क्या स्थिति थी? दोनों तरफ खून की नदियां बह रही थी... आप कुछ भी बोल कर निकल जाएंगे...; वो क्या संशोधन था...; वो तथ्यों के साथ किफ़ायती हैं, सारे तथ्य उन्होंने नहीं दिए हैं... आपको थोड़ी समझ होनी चाहिए...; संविधान सभा ने ही संविधान बनाया था...;