Bhagalpur में दूध और कतरनी चूड़ा की बढ़ती मांग से बाजार गुलजार,दामों में उछाल |Makar Sankranti 2025Punjabkesari TV
1 day ago #MakarSankranti2025 #Bhagalpur #KatarniChura #Tilkut #BiharNews
Bihar News: मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) के आगमन के साथ ही भागलपुर ( Bhagalpur) के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है...;..तिलकुट, चूड़ा, गुड़ और दही की पारंपरिक मांग ने इस बार दूध के दामों में जबरदस्त इजाफा किया है...;..आमतौर पर 60 रुपये प्रति किलो मिलने वाला दूध अब 90 रुपये किलो पर पहुंच गया है, और संभावना है कि, इसकी कीमत 100 रुपये से भी ऊपर जा सकती है.......