Bihar

Mahua Assembly Seat II महुआ विधानसभा सीट से क्या तेज प्रताप यादव लड़ेंगे चुनाव? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

2 days ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक महुआ विधानसभा सीट है.....महुआ विधानसभा सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है......1951 में महुआ सीट से एसपी के फुदेनी प्रसाद चुनाव जीते थे....इसके बाद 1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट बीरचंद्र पाल ने जीत हासिल की थी.... 1962 में महुआ सीट से कांग्रेस कैंडिडेट मीरा देवी ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.... 1977 में जेएनपी से फुदेनी प्रसाद विधानसभा चुनाव जीते थे......वहीं 1985 में यहां से लोकदल ने जीत हासिल की थी....1990 और 1995 में यहां से मुंशीलाल पासवान विजयी रहे थे.....इसके बाद 2000 में ये सीट आरजेडी के खाते में चली गई......यहां से दसई चौधरी फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे.... 2005 में फरवरी और अक्टूबर में शिवचंद राम ने यहां से आरजेडी को लगातार जीत दिलाई थी.....2010 में यहां से जेडीयू उम्मीदवार रविंद्र राय जीते थे.....इसके बाद 2015 में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने यहां से जीत हासिल की थी....वहीं 2020 में यहां से आरजेडी उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....