Mahnar Assembly Seat II महनार में चिराग पासवान के भरोसे हैं उमेश सिंह कुशवाहा II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
2 days ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक विधानसभा सीट महनार है.........वैशाली जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.......2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी.......इस सीट पर साल 2010 में हुए चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट डॉक्टर अच्युतानंद चुनाव जीते थे.......इसके बाद 2015 में बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग मैदान में उतरी जिसमें जेडीयू को जीत मिली थी.......जेडीयू कैंडिडेट उमेश सिंह कुशवाहा महनार से विधायक चुने गए थे.....लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार बीना सिंह ने यहां बाजी पलट दी थी....इस बार उमेश सिंह कुशवाहा फिर से महनार से चुनाव लड़ सकते हैं....