Bihar

मधेपुरा के DM की गाड़ी ने NH-57 पर चार लोगों को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद मचा हड़कंपPunjabkesari TV

1 year ago

मधुबनी के फुलपरास इलाके में नेशनल हाईवे 57 पर दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.....डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया....इसके बाद नेशनल हाईवे किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया.....वहीं हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर डीएम का चालक फरार हो गया.....तो डीएम की गाड़ी रेलिंग से टकराकर रूक गई....