Bihar

Katihar में डूब कर मरने वाले 4 युवकों के परिजनों से मिलीं मंत्री Leshi Singh, दिया 4-4 लाख का चेकPunjabkesari TV

2 months ago

#LeshiSingh #NitishKumar #KatiharNews  #DisasterAmount #BiharGovernment #BiharNews

Katihar News: कटिहार जिले के समेली प्रखंड के मौलानगर ग्राम में एक साथ पानी में डूबे चार युवकों के दर्दनाक हादसे पर नीतीश सरकार ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए पीड़ित परिजनों को आर्थिक रूप से मदद की है....सूबे की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, पीड़ितों के घर पहुंची और उन्हें चार-चार लाख रुपये की आपदा राशि की चेक सौंपी हैं....इस दौरान मंत्री लेसी सिंह ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं..आपका दुख हमारा दुख है...

NEXT VIDEOS