भू माफियाओं का आतंक: Sugar Mill की जमीन पर अवैध भवन का निर्माण, FIR दर्जPunjabkesari TV
2 years ago मोतिहारी में भू माफियाओं का राज बढ़ गया है.. शहर के बरियारपुर स्थित बंद पड़े हनुमान शुगर मिल की जमीन पर अब भू माफियाओं की नजर है.. चीनी मिल की महंगी जमीन पर करीब एक सप्ताह से कब्जा शुरू कर दिया गया.. जिसे प्रशासन ने जाकर रोक दिया .. दिन में सीओ और छतौनी थाना ने काम को रोका... लेकिन रात में वहां पिलर खड़ा कर दिया गया.. जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.. वहीं सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने कहा की सदर सीओ से जांच करा काम पर रोक दिया गया हैं