Bihar

'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलो', PM Modi-Nitish Kumar पर Lalu Yadav ने साधा निशानाPunjabkesari TV

7 months ago

#LaluYadav  #PMModi #NitishKumar #MisaBharti #RJD  #PMModiRoadShow #BiharPolitics #LokSabhaElection2024

Bihar Politics:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) ने पटना में हुए पीएम मोदी ( PM Modi ) के रोड शो पर जोरदार हमला बोला है....कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) यहां रोड मार्च करने आए थे.... पटना साहिब के लोग तो नहीं निकले लेकिन यह दोनों अपना मार्च हुलक हुलक के करते रहे और राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) पर ही प्रहार करते रहे...;.इनके प्रहार से हमको कुछ नहीं होने वाला है...;तो वहीं मीसा भारती के नामांकन सभा में लालू यादव बोले, इस बार मीसा भारती ( Misa Bharti ) को भारी मतों से जीतना है और नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है.....