Bihar

Land For Job Scam Case: Lalu Yadav-Tejashwi-Tej Pratap- Misa Bharti को मिली जमानत, ‘केस में दम नहीं’Punjabkesari TV

3 months ago

#TejashwiYadav  #LaluYadav  #TejPratapYadav   #MisaBharti   #LandForJobScam  #BreakingNews  #BiharPolitics

Bihar Politics:  'लैंड फॉर जॉब' घोटाला मामले ( Land For Job Scam Case ) में लालू यादव ( Lalu Yadav ) समेत 9 लोगों को बड़ी राहत मिली है.... दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने RJD प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav  ), तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) और उनकी बेटी मीसा भारती ( Misa Bharti ) समेत सभी 9 लोगों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.... 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी...;वहीं, कोर्ट से मिली जमानत पर तेजस्वी यादव ने BJP  को घेरते हुए कहा कि, राजनीतिक संयंत्र बार-बार ये लोग करते-रहते हैं, और जितने एजेंसी हैं उनका दुरूपयोग करते हैं...कहीं भी इस केस में कोई दम नहीं है, हम लोगों की जीत तय है....